छत्तीसगढ़ ITI के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो गया है।
कौशल विकास विभाग संचनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ ITI प्रवेश2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
छत्तीसगढ़ ITI प्रवेश के लिए ITI की ऑफिसियल वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी अपने स्तर पर या किसी भी ऑनलाइन सहायता केंद्रों में या छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राप्त चॉइस सेंटर में ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है। ऑनलाइन फॉर्म अलग अलग ट्रेड के लिए भरे जायेंगे जिसमे अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद विभाग द्वारा मेरिट सूचि जारी की जाएगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूचि जारी कर उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। और ट्रैड अनुसार प्रवेश दी जाएगी।
प्रवेश हेतु महत्वपूर्ण तिथि -
1 .ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि -25 /08/2020 है। और त्रुटि सुधार कर सकते है
2. 30 अगस्त 2020 को प्रथम चयन लिस्ट जारी किया जायेगा। और अभयर्थिओं को SMS के माध्यम से सूचना दी जाएगी।
3 ,संस्था के नोटिस बोर्ड में चयनसुचि चस्पा 31 अगस्त 2020 को कर दिया जायेगा।
4, आवेदकों का प्रवेश 1 से 3 सितम्बर तक लिया जायेगा। (आवेदक को निर्धारित तिथि में ही प्रवेश लेना होगा इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा)
5, पोर्टल में चिप्स द्वारा लिस्ट 7 सितम्बर 2020 को जारी करेगा।
6 , संस्था के नोटिस बोर्ड पर चस्पा 8 सितंबर 2020 को किया जायेगा।
7 , 9 सितम्बर से 11 सितम्बर 2020 तक चयनित अभ्यर्थियों को एडमिशन लेना होगा। एडमिशन अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जायेगा
.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन -
ऑनलाइन रजिस्ट्रशन के लिए आवेदक cgiti.cgstate.gov.in पर जाकर online application 2020 में जाकर आवेदन कर सकता है। आवेदक राज्य किसी भी 10 शासकीय संस्था में आवेदन कर सकता है।चयनित अभ्यर्थी का चयन उसके वरयता क्रम के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन के लिए शुल्क -
आवेदन शुल्क नेटबैंकिंग ,देबिटकार्ड ,या क्रडिट द्वारा ऑनलाइन प्रदान किया जा सकता है।
अनुसूचितजाति और अनुसुचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रशन शुल्क रुपये 40 /- देना होगा
अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रशन शुल्क रूपये 50 /- देना होगा।
चयन प्रक्रिया -
चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगा। जिसमे आवेदक के कुल प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूचि निकाली जाएगी। इस तरह प्रवीणता सूचि में वरयता दी जाएगी।
आरक्षण का भी प्राप्ताँक आधार पर की जाएगी।
सामान अंक होने पर आवेदकों को उसकी उम्र के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी।
राज्य में वर्तमान में संचालित ट्रेड-
वर्त्तमान में संचलित के लिए शैक्षणिक अहर्ताएं -
प्रवेश के लिए निर्धारित आयु सीमा -
व्यवसाय ड्राइवर और और मैकनिकल लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है शेष व्यवसायों लिए 14 वर्ष से काम नहीं होना चाहिए।
प्रवेश में आरक्षण -
राज्य सरकार द्वारा संचालित आदिवासी बालकों के लिए चलाये जा रहे ट्रेड को छोड़कर सभी में आरक्षण की निम्न अनुसार होगा।
अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 12 %
अनुसुचितजनजाति के अभ्यर्थियों को 32 %
अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 14 %
आवश्यक प्रमाणपत्र -
iti में प्रवेश लेने वाले छात्र निर्धारित की गयी संसथान पर अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जायेंगे लिए छात्र अपना आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएँ
1 कक्षा 10 या 11 वी 10 +2 अंकसूची
2 निवास प्रमाणपत्र , जाति प्रमाणपत्र
3.पहचानपत्र - आधारकार्ड ,वोटर id कार्ड
आवेदन कैसे करें
cgiti online रजिस्ट्रेशन को opan करना है।
दी हुई जानकारी जिसमे आपका मोबाइल नंबर अपका नाम passward डालें कैप्चा कोड डालकर otp जेनरेट करें ,जो आपके मोबाइल नंबर पर जनरेट होगा।
APPLICATION FORM-https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_OnlineApplication/
PDF -https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_OnlineApplication/Upload/ITI_Vivaranika_2020.pdf
APPLICATION FORM-https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_OnlineApplication/
PDF -https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_OnlineApplication/Upload/ITI_Vivaranika_2020.pdf
0 Comments