नगरी/ सिहावा ||10 जनवरी को यादव महा सम्मेलन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन
यादव समाज नगरी सिहावा क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव विधायक खलारी देवेंद्र यादव विधायक दुर्ग रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा से सौजन्य भेंट की 10 जनवरी को यादव महा सम्मेलन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रण दिया आने की स्वीकृति दी इस दौरान शिव यादव समाज नगरी सिहावा क्षेत्र के अध्यक्ष गोवर्धन यादव उपाध्यक्ष नंदन नंद कुमार यादव समारू राम यादव संगठन महामंत्री चंद्र भाव यादव कोषाध्यक्ष बलदेव यादव सचिव कमल नारायण यादव सचिव अमृत लाल यादव आदि उपस्थित रहे
0 Comments