धमतरी तहसीलदार रही ज्योति सीआरए का स्थानांतरण बालोद जिले में किया गया है वह करीब 6 महीने से ज्यादा समय से धमतरी तहसीलदार थी उनके स्थान पर बालोद जिले से नीलकंठ जन बंधु को धमतरी भेजा गया है वह अब तक बालोद जिले में सेवाएं दे रही थी जो तिवारी के कार्यकाल में तहसील के कामों की हालत कम कम कर रहे लोगों के नाम नामांतरण बंटवारे के काम बड़ी संख्या में लंबित रहते गए अब बदलाव होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि धमतरी तहसील में बेहतर काम तेजी से हो पाएगा
0 Comments