Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

नए साल की गंगरेल गुलजार वाटर स्पोर्ट्स happy new year



 नए साल की गंगरेल गुलजार वाटर स्पोर्ट्स नए साल के आते ही लोगों में खूब जश्न मनाया रात 12:00 बजे आतिशबाजी करके शुरू हुआ यह उत्सव 1 जनवरी को शाम तक चलता रहा लोग परिवार के साथ पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में आए शुक्रवार को गंगरेल बांध सुबह से देर शाम तक सैलानियों से गुलजार रहा धमतरी सहित प्रदेश के अलावा दूसरे राज्य से भी जहां सैलानी घूमने आए वाटर स्पोर्ट का मजा उठाया लोगों ने जेट स्काई स्पीड बोर्ड लग्जरी बोर्ड प्लाई बोर्ड ट्यूबलाइट किड्स पेडलबोर्ड और एक साइकिल का लुफ्त उठाया बच्चों में घुड़सवारी का क्रेज रहा

[02/01/2021] सीएम की पत्नी परिवार के साथ आई गंगरेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी परिवार के साथ नया वर्ष मनाने गंगरेल घूमने आई थी दोपहर करीब 3:00 बजे गंगरेल आए कॉलेज में रुके खाना खाने के बाद वाटर स्पोर्ट का लुफ्त उठाया परिवार व अन्य परिचितों के साथ करीब 20 लोग क्रूज़ बोर्ड में बैठकर घूमें गंगरेल बांध की वादियों को निहारा फोटोग्राफी भी कराई इनकी सुरक्षा में डीएसपी ट्रैफिक पुलिस अफसरों के अलावा रायपुर से बड़ी संख्या में पुलिस जवान आए थे

Post a Comment

0 Comments