Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के छात्र बीए में पढ़ सकेंगे लॉ उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के छात्र बीए में पढ़ सकेंगे लॉ  उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश


रायपुर. राजधानी के छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में इस सत्र बीए संकाय में प्रवेश ले रहे छात्र अब एक विषय लॉ (विधि) की पढ़ाई भी कर सकेंगे। जिस तरह से अभी बीए के तीन विषयों में राजनीतिशास्त्र और अर्थशास्त्र जैसे विषय चुने जाते हैं, वैसे ही एक विषय लॉ को भी चुनने का मौका मिलेगा।
उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही में इसका आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ महाविद्यालय सहित प्रदेश के 11 कॉलेजों को यह विषय

कराने की इजाजत मिली है। इसी साल से छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में विद्यार्थियों को इस विषय की पढाई कराई जाएगी।

केंद्रीय अध्ययन मंडल बनाएगा सिलेबस


सभी ग्यारह कॉलेजों में शुरू होने वाले विधि विषय का सिलेबस केंद्रीय अध्ययन मंडल ने तैयार कराया है। विद्यार्थियों को विधि में लीगल प्रोसीजर, कानून की धाराएं न्यायालय के तौर-तरीकों को समझने का मौका मिलेगा। सामान्य विषय की तरह इसमें भी परीक्षा देनी होगी। अध्ययन मंडल ने कोर्स को अप्रूव कर दिया है।


इन महाविद्यालय में होगी लॉ की पढ़ाई

छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर 

शासकीय राजीव गांधी महाविद्यालय, अम्बिकापुर

शासकीय एनईएस महाविद्यालय जशपुर नगर 

दुर्ग साइंस कॉलेज 

शासकीय टीसीएल महाविद्यालय जांजगीर

शासकीय पीडी पीजी

महाविद्यालय रायगढ़

पीजी दाऊ कल्याण सिंह महाविद्यालय बालोदाबाजार 

बाबू छोटे लाल महाविद्यालय धमतरी 

घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय

शासकीय काकतीय महाविद्यालय, जगदलपुर

भानुप्रताप देव महाविद्यालय कांकेर



उच्च शिक्षा विभाग से निर्देश मिला है। विश्वविद्यालय प्रबंधन   अभी चर्चा जारी है। जल्द ही लॉ विषय के संबंध में गाइड लाइन विवि महाविद्यालय के पोर्टल में देखने को मिलेगी। बोर्ड के वेबस
डॉ अमिताभ बनर्जी, प्राचार्य, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय




Post a Comment

0 Comments